रायपुर। दो दिवसीय बंगाल दौरे से मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह लौट आए  रायपुर पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए  रमन सिंह ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर सरकार संवेदनशील है उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में किसान कर्ज लेकर उसे पटा देते हैं उन्होंने कि किसान जब चाहे उनसे मिल सकते हैं।

मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह मोदी फेस्ट में शामिल होने के लिए बंगाल गए थे। रमन सिंह ने कहा कि बंगाल में स्थिति काफी दयनीय है।वहां कर्मचारियों को 50% DA भीड़ सरकार नहीं दे पा रही है।

जेएनयू-डीयू के प्रोफेसरों के दौरे पर सीएम बोले कि छत्तीसगढ़ के बाहर के लोगों को बस्तर आकर देखना चाहिए। उन्हें जानना चाहिए कि बस्तर के भीतर सरकार कैसे काम कर रही है। नक्सलियों से किन परिस्थितियों में सरकार लड़ रही है।