रायपुर. गृहमंत्री राजनाथ के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद अभिषेक सिंह ने भी सुकमा हमले की निंदा की है. रमन सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि जवानों की जान जाने से वे व्यथित हैं. उन्होंने सभी जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को सांत्वना दी है. रमन सिंह ने घायलों की स्वास्थ्य कामना की है.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा है कि ये घटना चिंताजगह है. उन्होंने लिखा है कि जिन जवानों ने शहादत दी है उन्हें वे नमन करते हैं. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि उन्होंने आरपीएफ के डीजी को छत्तीसगढ़ जाने को कहा है. शिवराज सिंह चौहान ने भी शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. सासंद अभिषेक सिंह ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.
Deeply anguished by the demise of our Jawans in the Sukma IED blast. Deepest condolences to the families of the brave martyrs and constant prayers for those injured. I am overwhelmed with grief on this loss.
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 13, 2018
My heartfelt condolences to the families of those personnel who lost their lives in Sukma blast. I pray for the speedy recovery of the injured jawans. I spoke to DG @crpfindia regarding the Sukma incident and asked him to leave for Chhattisgarh.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 13, 2018
सुकमा, छतीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में सी.आर.पी.एफ. के जवानों के शहीद होने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व दु:ख की इस घड़ी में उनके शोक संतप्त परिवारों को संबल दे। भारत माँ के वीरों को कोटिशः नमन व श्रद्धांजलि।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 13, 2018
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में CRPF जवानों के शहीद और कई जवानों के घायल होने की खबर सुनकर अत्यधिक दुख हुआ। घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शहीद जवानों की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करे।
— Abhishek Singh (@CGAbhishekSingh) March 13, 2018