रायपुर. गृहमंत्री राजनाथ के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद अभिषेक सिंह ने भी सुकमा हमले की निंदा की है. रमन सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि जवानों की जान जाने से वे व्यथित हैं. उन्होंने सभी जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को सांत्वना दी है. रमन सिंह ने घायलों की स्वास्थ्य कामना की है.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा है कि ये घटना चिंताजगह है. उन्होंने लिखा है कि जिन जवानों ने शहादत दी है उन्हें वे नमन करते हैं. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि उन्होंने आरपीएफ के डीजी को छत्तीसगढ़ जाने को कहा है. शिवराज सिंह चौहान ने भी शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. सासंद अभिषेक सिंह ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.