रायपुर– डीकेएस के पूर्व अधीक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ 50 करोड़ का फर्जीवाड़ा पर जुर्म दर्ज होने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दामाद के भ्रष्टाचार का रमन सिंह और भाजपा जनता को जवाब दें. गरीबों के इलाज के लिए बनाए गये सुपर स्पेश्यालिस्ट हॉस्पिटल को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने दामाद को सौंप दिये और दमाद मशीनों के रखरखाव से लेकर भर्ती तक में भ्रष्टाचार करता रहा.

आज रमन सिंह कह रहे हैं कि मैं भी चौकीदार हूं ? ये कौन सी चौकीदारी रमन सिंह कर रहे थे? भ्रष्टाचार में लिप्त दमाद को बचाने ? छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को स्वस्थगत समस्याओं में बेहतरी चिकित्सा सुविधा मिले इस नाम से योजना बनाई गई थी. करोड़ों रूपया सरकारी खजाने से निकाला गया और चोरी कर ली गई. रमन सिंह और भाजपा की ये चौकीदारी नही कुनबापस्ती है? चौकीदारी के नाम पर चोरी करने वालों के जनता खिलाफ है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी रमन भाजपा ने चौकीदार की विशेषता ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को दागदार किया है. अपने सरकार की भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी को छुपाने के लिए बहरूपिया की तरह खुद को चौकीदार बता कर ईमानदार बताने की कोशिश की है, लेकिन देश और राज्य की जनता चौकीदार की चोरी और रमन सरकार के दौरान हुई हेरा फेरी को जान चुकी है. अब चौकीदार की चोरी को छुपाने के लिए और रमन सरकार के दौरान हुए हेरा फेरी को दबाने के लिए पूरी भाजपा और भाजपा के अनुवांशिक संगठन मिलकर मैं हूं चौकीदार कैंपेन चला कर जनता के बीच अपराधियों को बचाने उतरी हुई है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सिंह 15 वर्षों तक सही चौकीदारी करते तो उनका कुनबा कैसे फलता-फूलता? उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद अभिषेक सिंह, डॉ. पुनीत गुप्ता, डॉ. जीबी गुप्ता को भाजपा के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह के कुनबावाद का जीता जागता सबूत बताया है.