रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल और प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर की विकास कार्यों के प्रति सक्रियता से प्रभावित होकर राजनांदगांव के शहरवासियों ने कुलवीर सिंह छाबड़ा, अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के प्रतिनिधित्व में कांग्रेस प्रवेश किया है. कांग्रेस प्रवेश करने वालों में जिला राजनांदगांव के कुल 26 व्यक्ति शामिल थे. कांग्रेस प्रवेश का यह कार्यक्रम वनमंत्री के शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में संपन्न हुआ.
शहरवासियों ने वन मंत्री से मिलकर कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की. इनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए मोहम्मद अकबर ने इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति दी. इन लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधिवत रूप से इनका कांग्रेस प्रवेश कराया. हप्पू सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस में प्रवेश किए हैं.
इसे भी पढ़ें: कबीरधाम जिले के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने वन मंत्री मो. अकबर की मौजूदगी में किया कांग्रेस में प्रवेश
कांग्रेस प्रवेश करने वालों में राजनांदगांव के अब्दुल नासीर, अब्दुल गनी, पी ललित, साजिद खान, फिरोज कुरैशी, रामकुमार साहू, पुरषोत्तम पटेल, मोहम्मद अश्फाक, बुरहान खान, तारण सिंह, फागू लाल सेन, रामकुमार राव, श्यामू यादव, अक्सर खान, जफर खान, अरमान खान, तौफिक खान, सद्दाम रिजवी, देवेश यादव, अब्दुल रईस, वसिम झाडुदीया, अब्दुल रफीक, अशद खान, रियाज झाडुदीया, जुनैद रजक और शेख शहबाज शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: मोहम्मद अकबर के सामने 200 से ज्यादा ने किया कांग्रेस में प्रवेश
इस अवसर पर याहया खान, उपाध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी, राजनांदगांव, मनीष साहू, पार्षद एवं जिलाध्यक्ष राहुल बिग्रेड, राजेश चौहान, महामंत्री, दक्षिण ब्लाॅक, निहाल नकवी, जिला अध्यक्ष, इंटक, रोहित पटेल, प्रवक्ता, आईटी मीडिया सेल राजनांदगांव और हफीज खान कुरैशी, रायपुर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.
देखिए वीडियो-
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक