![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह मंगलवार को लोरमी प्रवास पर थे. इस दौरान दो अलग-अलग तस्वीरें निकालकर सामने आई. जिसमें एक तरफ लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुंगेली चौक में पूर्व सीएम का स्वागत करते हुए नजर आए तो वहीं दूसरी तस्वीर रात में पुराना बस स्टैंड का सामने से आई. यहां पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह एक पान के ठेले में पान का मजा लेते हुए नजर आए. जो आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-27-at-22.44.43-1-1024x576.jpeg)
इस बीच पूर्व सीएम के स्वागत को लेकर लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का लोरमी आगमन हुआ है और यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है. उनके लोरमी आने से निश्चत रूप से हमारे लोरमी के लोगो में उत्साह का संचार हुआ है, हालांकि अब इसके कई राजनीतिक मायने निकल रहे हैं. देखना होगा आने वाले दिनों में लोरमी विधानसभा की स्थिति क्या होती है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-27-at-23.02.27-1024x768.jpeg)
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक