रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला करते हुए रावणी प्रवृत्ति वाली सरकार निरुपित किया. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए रमन सिंह पर सामान्य शिष्टाचार तक भूलने की बात कही है.

शराब दुकान बंद करने के मामले में गिरफ्तार किए गए भाजपा कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए भाजपा सांसद विजय बघेल का अनशन समाप्त कराकर लौटने के एक दिन बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये सरकार आत्ममुग्ध और दम्भ से चूर, सत्ता के मद में है. ये प्रवृति नवरात्र में ही दिखती है, ये रावणी प्रवृति है. अहंकार से चूर शक्तियों का जनता रूपी दुर्गा की शक्ति इसका मर्दन करती है. अभी वहीं वक्त है.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनन्द शुक्ला ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रमन सिंह सामान्य शिष्टाचार भूल गए हैं, सत्ता जाने के बाद वो मानसिक तौर पर विचलित हो गए हैं, इसीलिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं और रावण बता रहे हैं.