रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. डॉ. सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आपकी गलत नीतियों और लापरवाही भरे फैसलों के कारण आज छत्तीसगढ़ के हालात भयावह हैं. रोड सेफ्टी मैच में फ्री टिकट देकर आपने भीड़ इकट्ठी कर लोगों की जान खतरे में डाली. आज उसका ही दुष्परिणाम प्रदेश भुगत रहा है.
.@bhupeshbaghel जी आपकी गलत नीतियों और लापरवाहीभरे फैसलों के कारण आज छत्तीसगढ़ के हालात भयावह हैं।
अहमदाबाद में हुए इंटरनेशनल मैच बिना दर्शकों के हुए लेकिन रोड सेफ्टी मैच में फ्री टिकट देकर आपने भीड़ इकट्ठी कर लोगों की जान खतरे में डाली।
आज उसका ही दुष्परिणाम प्रदेश भुगत रहा है pic.twitter.com/JkcmOzhjT3
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 2, 2021
संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी
बता दें कि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81 हजार 466 नए मामले मिले हैं. जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है. अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,03,131 हो गई है. जबकि 469 लोगों की मौत हो गई. अब कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,14,696 है. डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,25,039 है.
छत्तीसगढ़ में 25 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 4 हजार 617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 1 हजार 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 20 हजार 613 है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हजार 987 है. जबकि प्रदेश में 25 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 4204 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 3 लाख 53 हजार 804 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.