रायपुर। नवा रायपुर के विकास के लिए लिए गए कर्ज की अदायगी नहीं कर पाने पर यूनियन बैंक ने अटल नगर विकास प्राधिकरण की संपत्तियों पर कब्जा करने इश्तहार जारी किया है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि ये है गर्त में जाता कांग्रेस का ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’. आज बैंक नया रायपुर की सरकारी संपत्तियों को कब्जे में ले रहा है. कल विधानसभा, मंत्रालय, चौक-चौराहे के साथ छत्तीसगढ़ महतारी गिरवी हो जाएगी!

बता दें कि यूनियन बैंक ने कर्ज की अदायगी नहीं कर पाने पर नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरटी (NRDA) की 2.659 हेक्टेयर जमीन पर प्रतीकात्मक कब्जा कर लिया है. इसे लेकर अब सियासत तेज हो गई है. एक दिन पहले ही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार पूरी तरह से बदहाल हो गई. पहले से ही 51 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जा ले चुकी है. अब कर्जा चुकाने के लिए और ज्यादा कर्जा ले रही है.

इसे भी पढ़ें : कर्ज के बोझ तले NRDA: बैंक ने प्राधिकरण की जमीन पर किया कब्जा, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- सरकार पूरी तरह बदहाल

वहीं अब डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर एक बार फिर कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने भूपेश बघेल सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन और कर्ज लो घी पियो के आदत को इस बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया है.