हेमंत शर्मा, रायपुर। कॉन्ट्रैक्ट और नीलामी के जरिए अधिकारियों का तबादला हो रहा है. अधिकारी पैसे देकर जाते हैं और जाने के बाद वसूली करते हैं. अधिकारियों को पता होता है कि वे 2 साल के लिए आये हैं, इसलिए अपराधों के नियंत्रण पर ध्यान नहीं रहता है. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीजेपी के प्रशिक्षण पखवाड़े का उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कही.
कवर्धा में महापंचायत के कार्यक्रम स्थल परिवर्तन को लेकर रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में अजीब तमाशा चल रहा है. जिस दिन कार्यक्रम होना था, उसी दिन अचानक कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन किया. प्रदेश में अजीब तानाशाही का दौर शुरू हुआ है. कवर्धा में नाबालिग के साथ रेप करने वालों को बचाने के लिए पूरा तंत्र लग गया है. नाबालिग के रेप मामले में एबीवीपी ने विरोध-प्रदर्शन किया था.
बीजेपी के प्रशिक्षण पखवाड़े का पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने उद्घाटन किया. 19 से 27 दिसंबर तक रायपुर जिला के चारों विधानसभा के कार्यकर्ताओं का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा. चारों विधानसभा में 2 – 2 दिन का प्रशिक्षण सत्र चलेगा. 10 सत्रों में कार्यकर्ताओं को देश के इतिहास से लेकर वर्तमान तकनीक तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा की विचारधारा, राज्य के विकास में भाजपा की भूमिका, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प के साथ साथ कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व विकास व वर्तमान परिदृश्य में कदम ताल मिलाने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग आदि विषयों पर विभिन्न विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : VIDEO- ज्यादा गर्मी दिखाने वाले अधिकारी सुन लें डॉ रमन सिंह की ये चेतावनी, इससे पहले आपने भी नहीं देखा होगा उनका ये तेवर