सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कांग्रेस के निर्णय करने की ताकत नहीं है. दिल्ली से कोई नाम टपक जाएगा, ये दोनों हाथ उठाकर खड़े हो जाएंगे. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्यसभा के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में डॉ. रमन सिंह ने पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार के वैट कम करने के सवाल पर कहा कि पीएम मोदी ने पेट्रोल डीजल की कीमत को कम किया. अब बारी भूपेश बघेल की है कि वो वैट में भी उतनी ही राशि कम करे, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को लाभ मिले.

वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यसमिति और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में आगामी रणनीति पर मुहर लगी. इस बार की बैठकों में भाजपा के आला नेताओं को हर 15 दिन में कम से कम एक बूथ पर 72 से 75 घंटे का समय बिताकर कार्यकर्ताओं से संवाद करने का टास्क दिया गया है. हर बूथ को मजबूत करने के लिए हर वर्ग के लोगों से भेंट-मुलाकात को लगातार जारी रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा भाजपा कार्यसमिति बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए गए हैं. प्रस्ताव में प्रदेश सरकार की विफलताओं, प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्थाओं और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार को शामिल किया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक