![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर्स के बाद IG-SP की मीटिंग ली. इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में नशे के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कॉन्फ्रेंस में दो टूक कहा कि- प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हों. इस पर पूर्व सीएम रमन ने निशाना साधा है.
रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ की माताएं- बहनें पूछ रही हैं, शराब भी नशा है, उसके विरुद्ध “युद्ध” कब शुरू होगा?. पौने तीन साल से कांग्रेस सरकार तो उसे “शुद्ध” मानकर ही बैठी है, फिर शराबबंदी कभी होगी या नहीं?
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी छत्तीसगढ़ की माताएं- बहनें पूछ रही हैं।
शराब भी नशा है उसके विरुद्ध "युद्ध" कब शुरू होगा?
पौने तीन साल से कांग्रेस सरकार तो उसे "शुद्ध" मानकर ही बैठी है, फिर शराबबंदी कभी होगी या नहीं? https://t.co/N40fkrOsKe
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 22, 2021
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी थी, जिसमें उन्होंने दो टूक कहा था कि प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हो. मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश में नशे के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
नशा के विरुद्ध युद्ध-
आज पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों की कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रदेश में-
🚫 हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हों
🚫 नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए
🚫 गाँजे की एक भी पत्ती/ अन्य नशीले पदार्थ दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में न आने पाए
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 22, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा था कि दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थ छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने चाहिए. उन्होंने कहा कि गांजे की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने देना चाहिए. इसके बाद से सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह के बीच घमासान जारी है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक