रायपुर.आज सुबह सीएम डॉ रमन सिंह के घर लक्ष्मी के आगमन से सीएम सहित पूरा परिवार जश्न मना रहा है.अपने सांसद पुत्र अभिषेक सिंह को पुत्री रत्न की प्राप्ति की खबर मिलते ही सीएम अंबेडकर अस्पताल पहुंचे और बड़ी उत्सुकता से पोती को अपने गोद में उठाकर फोटो सेशन कराया.

पोती को गोद में उठाकर सीएम बेहद खुश नजर आये. हो भी क्यों ना, सीएम सहित पूरे परिवार को इस पल का बेसब्री से इंतजार था. अपनी इस खुशी को सीएम ने ट्विट कर भी सार्वजनिक किया है. अपने ट्विटर हैंडल में सीएम ने लिखा है कि ‘आज ईश्वर की असीम कृपा से मेरे घर पोती के रुप में लक्ष्मी का आगमन हुआ है. एक दादा के लिये पोती को गोद में उठाने से बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती’

सीएम के इस ट्विट के बाद ट्विटर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश विदेश से भी लोग ट्विट कर सीएम को लक्ष्मी आगमन के लिये बधाई और शुभकामनाएं दे रहें हैं.