रायपुर. बीजेपी का संकल्प पत्र समृद्ध भारत, सशक्त भारत का संकल्प है. बीजेपी ने संकल्प पत्र के जरिये देश की सुरक्षा, संप्रभुता का ध्यान रखा है. सूक्ष्म से सूक्ष्म मुद्दों का ध्यान रखा है. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पार्टी के घोषणा पत्र की जानकारी देते हुए कही. वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र को राष्ट्र विरोधी बताते हुए इसे वापस लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि एक तरफ राष्ट्रवाद है और दूसरी तरफ राष्ट्रदोह.
डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश ने मोदी पर भरोसा किया है. इस चुनाव में भी जनता का भरोसा बरकरार है. संकल्प पत्र में 75 वर्ष की आजादी के हिसाब से 75 संकल्प लिए गए है. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, राष्ट्रवाद के प्रति प्रतिबद्धता और राम मंदिर का संकल्प दोहराया है. कृषि क्षेत्र में बड़ा वादा किया है. 60 वर्ष की आयु के बाद छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन दिया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री सम्मान निधि में सभी वर्ग के किसानों को शामिल किया जाएगा. किसानों को 1 लाख रुपये तक बिना ब्याज ऋण दिया जाएगा.
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ेगी. रोजगार के नए अवसर खोले जाएंगे. इसके अलावा 200 नए राष्ट्रीय स्कूल की स्थापना की जाएगी. डेढ़ लाख स्वास्थ्य और वेलनेस केंद्र खोले जाएंगे. यही नहीं घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी. गुड गवर्नेंस के लिए हर 5 किलोमीटर में सेवाएं दी जाएगी. इकोनॉमी को बढ़ाने छोटे दुकानदारों को भी पेंशन की व्यवस्था की जा रही है. शासकीय प्रक्रियाओं को डिजिटल किया जाएगा. जिनके पास मकान नहीं है उन सबको 2022 तक पक्के मकान दिए जाएंगे.
डॉ. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई को दोगुना करने योजना बनाई जाएगी. वहीं भारतमाला परियोजना का विस्तार किया जाएगा. वहीं नक्सलवाद पर भूपेश बघेल के बयान पर उन्होंने कहा कि फोर्स को विशेष अधिकार जो प्राप्त है उसमें भी संशोधन की बात कही है. देश को विखंडित करने की साजिश है. खुली छूट हो जाएगी. धारा 124 ए को हटाने के कांग्रेस के वादे पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने किसी विशेष केस पर ही आपत्ति की है.