रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने गृहनगर कवर्धा स्थित आदर्श शासकीय कन्या शाला के बूथ क्रमांक 236 में सपरिवार मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का भरोसा जताया.
मतदान के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जो वातावरण मैं देख रहा हूं. तीन लोकसभा से उत्साहजनक खबर आ रही है, उसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जबरदस्त मतदान हुआ है, और मोदी के नाम से पूरे प्रदेश में एक वातावरण का निर्माण हुआ है. चारों लोकसभा को मिलाकर सभी 11 लोकसभा में भाजपा बढ़त लेगी. यह तय हो गया है 2019 में फिर एक बार नरेंद्र मोदी की सरकार बन रही है. छत्तीसगढ़ के साथ कबीरधाम की जनता ने इसी मन से मतदान किया है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3A12Y8BwX-Q[/embedyt]