सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। भाजपा की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल रैली आज से शुरू हो गई. इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाई, इसके साथ ही राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा कि इनके घोषणा-पत्र में लिखा था कि रमन ने बोनस नहीं दिया. हमारी सरकार आएगी तो हम दो साल का बोनस देंगे. अब याद दिलाना चाहिए कि 2500 रुपए का वादा आपने किया था. 2500 में एक किश्त मुश्किल से दे पाए हैं. अगला किस्त अगस्त, सितंबर में देंगे, तब तक एक बार फिर धान खरीदी का समय आ जाएगा, लेकिन दो किस्त और दो साल का बोनस बचा रहेगा.

इस प्रकार सरकार ने छलावा किया है. 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन 18 महीने हो गए.वृद्धावस्था, विकलांग, निराश्रित पेंशन शिक्षाकर्मियों के नियमितिकरण का वादा किया था, शासकीय कर्मचारियेों की वेतन वृद्धि रोक दी गई है.

शराबबंदी पर सरकार को घेरा

डॉ रमन सिंह ने कहा कि छल, झूठ और फरेब के आधार पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. सरकार में आते ही उस वादे को तोड़ना और वादे से भटकना शुरू कर दिया. सबसे बड़ा काम हमारी बहनों को शराबबंदी का विश्वास दिया था, लेकिन 18 से 20 महीने हो गए.गली- गली में शराब बिक रहा है. मैं दावें के साथ सार्वजनिक तौर पर विधानसभा में बोल चुका हूं शराब के धंधे में 30 प्रतिशत शराब दुकान में बिकने वाला दारू अवैध होता है, जो भ्रष्टाचार में जाता है हर महीने 100 करोड़ की लूट इस दारू दुकान से होती है. ये अदभूत सरकार है शराब से पैसा कमाकर सरकार चलाना चाहती है. हर दुकान से खुलेआम पैसा निकल रहा है ऐसी सरकार दुनिया में नहीं देखी कहीं.