रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बस्तर में दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी समेत पांच जवानों की नक्सली हमले में हुए मौत पर गहरा दुख जताया है. इसके साथ ही विपक्ष पर हमला किया. रमन सिंह ने कहा कि ये ह्दय विदारक घटना है. हम सबके लिए संघर्ष करने वाला इंसान शहीद हो गया.

सरकारी की ये बड़ी विफलता है. सरकार चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देने में असफल हुई है. हमने भी तीन चार चुनाव कराए हैं. लेकिन ऐसी घटना नहीं हुई. इस हमले की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए. और तत्काल मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

बता दें कि घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली शार्टकट मार्ग की है. विधायक अपने समर्थकों के साथ इस मार्ग से गुजर रहे थे, उसी दौरान श्यामगिरी के पास नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज आस-पास के इलाके तक सुनाई दी. आज श्यामगिरी गांव में मेला था.

शहीदों में छगन कुलदीप, सोमडू कवासी आरक्षक, रामलाल ओयमी, वाहन चालक दंतेश्वर मौर्य शामिल है.

https://www.facebook.com/swarajexpresschhattisgarh/videos/672389303192538?sfns=mo