सुप्रिया पांडेय, रायपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने 10 में से 9 नंबर दिया. उन्होंने कहा कि इस बजट से एक ओर देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, तो दूसरी ओर देश में विदेश निवेश बढ़ेगा.

डॉ रमन सिंह ने मौलश्री विहार में पत्रकारों से बजट को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि यह ऐसा बजट है, जिसमें कोई टैक्स नहीं है. यह ऐसा टैक्स है, जो किसानों की आमदनी दुगना करने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेगा, बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, स्वस्थ भारत की सोच को साकार करेगा, सभी के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे. महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास के लिए दिया गया बजट है. इस बजट से निवेश बढ़ेगा. इसका असर गांव के विकास के लिए होगा, उज्ज्वला योजना का लाभ लोगों को मिलेगा, गांव गांव में विकास जो काम चल रहे है, उस काम को आगे बढ़ाने का लाभ इस बजट से मिलेगा.

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत व कोरोना के बाद का बजट है. कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है. रोज़गार के नए अवसर, विदेशी निवेश बढ़ेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर में काम बढ़ेगा, शहरी स्वच्छता के लिए 1 लाख 41 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया. 7 हजार करोड़ स्वच्छ पेयजल के लिए मिलेगा, कोविड वैक्सीन, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट लाए गए है. एग्रीकल्चर सेक्टर में 1 हजार नई मंडियों को इंटीग्रेटेड बनाने के लिए 1 लाख 10 हजार करोड़ खर्च होगा, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा. यही नहीं भारतमाला प्रोजेक्ट का लाभ सभी राज्यों को मिलेगा.

कांग्रेस के बजट को लेकर लगाए आरोप पर कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक कारणों से आरोप लगा रही है, अभी उनको भी तो बजट पेश करना है. आर्थिक दौर में जब मंदी का दौर चल रहा था, उसके बाद भी एक संतुलित बजट प्रस्तुत करने का काम हमारी वित्त मंत्री ने किया है. इसका असर छत्तीसगढ़ के राज्यों में पूरे देश में पड़ेगा. इस बजट से छत्तीसगढ़ को पूरा लाभ मिलेगा, जब हम किसानों की बात करते हैं, स्वास्थ्य की बात करते हैं, शिक्षा की बात करते हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करते हैं, तो उसका असर छत्तीसगढ़ के लोगों पर पड़ेगा. किसानों पर सीधा असर पड़ेगा.