रायपुर. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जंगल सफारी पहुंचे. दरअसल, जंगल सफारी में तीन नए मेहमानों को सार्वजनिक किया गया. यहां उन्होंने तीन बाघ के शावकों के नाम रखे. कान्हा, चेंद्रू और बिजली.
कान्हा का नामकरण उसके डीलडौल वाले आकार को देखकर किया गया है जबकि बिजली को नाम उसकी तेज़ी की वजह से दिया गया. इसके अलावा चेंदरु नाम अबुझमाड़ के उस बालक के नाम पर किया गया है जो बाघों से खेलता था. जैसे ही लोगों ने शावकों का नामकरण किया. वहां मौजूद सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई.
मुख्यमंत्री ने यहां बताया कि 5 लाख मछलियो को जंगल सफारी स्थित झील छोड़ी गई हैं. जिससे तालाब एक्टिव होगा और जंगली जानवरों को खाना मिलेगा.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि आने वाले समय में पर्यटको के लिए अच्छा रहेगा. उन्हे यहां पर बाघो को करीब से देखने का मौका मिलेगा.