शिवम मिश्रा, रायपुर. साइंस कॉलेज के सामने बन रही चौपाटी के विरोध में पूर्व मंत्री राजेश मूणत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. राजेश मूणत का आरोप है कि चौपाटी का अवैध रूप से निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पर चौपाटी बनने से शिक्षा के क्षेत्र में नशेड़ियों की अड्डेबाजी होगी. इस धरना का समर्थन करने शुक्रवार को पूर्व सीएम रमन सिंह भी समर्थन देने पहुंचे.
लोगों को संबोधित करते हुए रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र के पैसे का दुरुपयोग कर रही है. चौपाटी निर्माण होने से असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलेगा. काम करना है तो छात्रों के लिए करें. लेकिन सरकार चुनिंदा 4-5 लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा काम कर रही है.
राम मंदिर वाले बयान पर किया पलटवार
इसके साथ ही रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के राम मंदिर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोगों की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण इसका निर्माण हो रहा है. सीएम बघेल छोटा सा मंदिर बनाकर दिखा दें.
आदिवासियों पर लाठी बरसा रहे हो- रमन
धर्मांतरण पर सीएम ने कहा कि नारायणपुर में आदिवासियों पर लाठी बरसा रहे हो, जेल में ठूंस रहे हो. रमन सिंह ने कहा कि विशेष समुदाय के दम पर चलने वाली सरकार छत्तीसगढ़ में आतंक का राज चल रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी नहीं रहेंगे तो संस्कृति नहीं बचेगी, संस्कृति नहीं रहेगी तो छत्तीसगढ़ कहां रहेगा ? सरकार उसको नष्ट करने में लगी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक