रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम हाउस खाली कर दिया. सोमवार देर शाम को रमन सिंह मुख्यमंत्री निवास से वीआईपी रोड स्थित मौलश्री विहार अपने घर में रहने चले गए. रमन सिहं के सीएम हाउस नहीं छोड़ने पर बयानबाजी हो रही थी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी तंज कसा था. ये बात दिल पर लगने के बाद ही उन्होंने सीएम हाउस छोड़ा.

मिली जानकारी अनुसार डॉ रमन सिंह को पूर्व डीजीपी संत कुमार पासवान का बंगला अलॉट किया गया है. सिविल लाइंस में सीएम हाउस के गेट नंबर-र के सामने वाला ई-1 बंगला उन्हें दिया गया है. लेकिन यह बंगला अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है. अभी इसमें रंग रोगन कार्य किया जा रहा है. कार्य होने तक रमन सिंह अपने मौलश्री निवास में रहेंगे. एनएसजी सुरक्षा के कारण रमन सिंह को ई-1 बंगला अलॉट किया गया है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बंगला खाली नहीं करने को लेकर बयानबाजी की जा रही थी. वहीं कांग्रेस के नेता सीएम हाउस के बाहर मुख्यमंत्री भूपेश सिंह का पोस्टर तक लगवा दिया था. पिछले दिनों बिलासपुर दौरे के दौरान भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा था कि रमन सिंह सहित बीजेपी नेता 30 दिनों में हमारी सरकारी की उपलब्धि पूछ रहे हैं, हमनें जनता के हित में बहुत सारे निर्णय लिए हैं, लेकिन रमन सिंह बताएं कि वे 30 दिन में बंगला क्यों खाली नहीं किए हैं.