रायपुर। डॉ रमन सिंह ने दिल्ली से लौटने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को बधाई दी है. उन्होंने आशा जताई कि विकास की दिशा में अब बिहार तेज़ी से आगे बढ़ेगा. नीतीश एनडीए के साथ मिलकर अच्छी सरकार बनाने में सफल होंगे.
वन भूमि पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिजनों द्वारा जमीन बनाये जाने के मामले में सीएम ने कहा कि उन्होंने समाचार के बाद विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया भी देखी है. बृजमोहन ने स्पस्टीकरण भी दिया है. बृजमोहन ने कहा है कि किसी भी तरह की जांच होती है, तो मैं सामना करने तैयार हूं. सीएस से व्यापक रिपोर्ट तलब की थी. रिपोर्ट आ गई है. मामला राष्ट्रीय नेतृत्व के संज्ञान में आ गया है. रिपोर्ट देखने के बाद ही इस विषय मे कुछ किया जाएगा.
राहुल गांधी के बस्तर दौरे पर डॉ रमन सिंह का बयान है कि अच्छा है राहुल गांधी बस्तर जा रहे है. उन्हें अरसे बाद बस्तर की याद आई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बस्तर का विकास भी देखना चाहिए. उनके बस्तर दौरे में क्या बुराई है. राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता है.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष से हुई मुलाकात पर सीएम ने कहा कि आईएमआर, एनएमआर, कुपोषण को लेकर चल रही प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई है.
किसानों के आत्महत्या पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि किसी भी किसान का आत्महत्या करने दुखद है. इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए. आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दे पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए. सरकार किसानों के साथ खड़ी है.