दंतेवाड़ा। उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को अनुमति नहीं मिलने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, संजय श्रीवास्तव समेत अन्य नेता दंतेवाड़ा कलेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए है. उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री के दंतेवाड़ा में प्रचार से पहले ही भूपेश सरकार डरी हुई है.

दरअसल 18 सितम्बर और 19 सितम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दन्तेवाड़ा के 2 दिवसीय चुनाव प्रचार प्रसार में जाने वाले है. लेकिन उससे पहले ही दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने सड़क मार्ग से सुरक्षा व्यवस्था देने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही पूर्व की नक्सल घटनाओं का हवाला देते हुए हवाई मार्ग से ही सभाए करने की बात कही है. बीजेपी ने इसे गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के इशारे में होने की बात कह रही है.