रायपुर। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी स्वागत किया है. उन्होंने इस फैसले को दशकों की प्रतीक्षा का प्रतिफल बताया है. उन्होंने भी देशवासियों से फैसले का सम्मान करने कहा है.
रमन सिंह ट्वीट कर कहा, “आज श्री रामजन्मभूमि पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वहितकारी निर्णय सुनाकर देशवासियों की दशकों की प्रतीक्षा का प्रतिफल दिया है. हम सभी न्यायमूर्तियों व पक्षों का आभार व्यक्त कर इस निर्णय को स्वीकार करते हैं एवं देशवासियों से मेरा आग्रह है कि इस फैसले का सम्मान करें.”
रमन सिंह ने कहा, “#AyodhyaJudgment का यह दिवस हमारे लिए ऐतिहासिक है एवं ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे सुंदर व सौहार्दपूर्ण बनाने में अपना योगदान दें एवं भारत की एकता व लोकतंत्र का आदर कर आपसी भाईचारे को बनाये रखें. #AYODHYAVERDICT