रायपुर। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह दिल्ली से लौट आए. उन्होंने लौटने के बाद ने कहा कि कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात हुई. करीब 40 मिनट तक उनसे मुलाकात हुई. उनसे प्रदेश के राजनीतिक हालात और अन्य विषयों को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मामले में मैने बतौर मुख्यमंत्री अपनी बात को उनके सामने रखा है.
उन्होंने कहा कि इस बार दौरा हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा, राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेकैंया नायडू को राज्योत्सव को लिए आमंत्रित किया है. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने राज्योत्सव में आने के लिए अपनी मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा रायपुर पहुंचे हैं. संबित पात्रा युवा नीति के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 5000 दिन पूरे होने पर कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है. मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने हमे आशीर्वाद दिया. कार्यकर्ताओं के वजह से इतना लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला. प्रदेश के सूखे के आसार को लेकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि इसको लेकर करीब 35-36 विकासखंडो में कम वर्षा हुई है. वहां के लिए मेरी बात मुख्य सचिव से लेकर कलेक्टरो से भी हुई है उनसे रिपोर्ट ली गई है. जहां जहां पानी के आवश्यकता है वहां पर नहरों से पानी दिया जा रहा है, पूरी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये हैं.
उन्होंने कहा कि युवानीति का एक प्रारुप बना है. प्रारुप पर होगे सुझाव. युवा मोर्चा ने भी काफी मेहनत की है. 36 हजार युवको से सुझाव मिले है.
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि केन्द्र सरकार का इन अधिकारियों पर अधिकार होता है. उनको 5 साल के रिकॉर्ड के कार्य पर कार्रवाई होती है. इसमें ये अनुमान नही होता है कि किस पर अगले कार्रवाई होगी.
विश्व हाथी दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा आदमी और हाथी के बीच टकराव जितना कम हो उतना है अच्छा. जब हाथी के बीच हमें जीना हो तो दोनो के बीच सामजस्य जरुरी है.