रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन के अनुरूप छत्तीसगढ़ में भी अंत्योदय का सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से विकास की रौशनी समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों और अंतिम छोर के गांवों तक पहुंचने लगी है. मुख्यमंत्री आज यहां ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय छत्तीसगढ़ विकास संवाद‘ विषय पर आधारित परिचर्चा को सम्बोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में केन्द्रीय विमानन मंत्री जयंत सिन्हा, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, छत्तीसगढ़ के वन और विधि मंत्री महेश गागड़ और वरिष्ठ पत्रकार जगदीश उपासने भी शामिल हुए. यह आयोजन समाचार एजेन्सी हिन्दुस्थान समाचार समूह द्वारा किया गया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आर.के सिन्हा की पुस्तक ‘समय का सच‘ का विमोचन भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ था तो बजट लगभग सात हजार करोड़ रूपए था. अब यह 87 हजार करोड़ रूपए से अधिक हो गया है. राज्य की प्रति व्यक्ति आमदनी भी लगभग 15 हजार रूपए से बढ़कर 92 हजार रूपए हो गई है. राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप मातृ एवं शिशु-मृृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी हुई है. उन्होंने कहा कि ईज आफ डुइंग बिजनेस में विगत दो वर्षो से पूरे देश में छत्तीसगढ़ चौथे पायदान पर है. छत्तीसगढ़ को लगातार चार बार कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त हुआ है. हाल में जारी क्रिसिल रिपोर्ट में विद्युत उपलब्धता, गैस, जल आपूर्ति तथा अन्य नागरिक सेवाएं प्रदान करने में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम स्थान पर है. साथ ही प्रदेश को बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए भी जाना जाता है.
डॉ. रमन सिंह ने आगे कहा- छत्तीसगढ़ ने देश को पी.डी.एस. का सर्वश्रेष्ठ मॉडल प्रस्तुत किया है. इसका उदाहरण है लोक सुराज के दौरान पी.डी.एस. से सम्बधित सिर्फ 06 शिकायतें ही आई है. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में कनेक्टिीविटी स्थापित करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. 30 हजार करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण किया जा रहा है.एयर कनेक्टिीविटी के लिए उड़ान योजना के तहत प्रदेश के अम्बिकापुर, जगदलपुर में हवाई कनेक्टिीविटी शुरू की जा रही है.
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य नक्सलवाद जैसे चुनौतियों का सामना करते हुए तेजी से विकास कर रहा है. निश्चित ही केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार के संयुक्त प्रयास से नक्सल समस्या का निराकरण होगा. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जंयत सिन्हा ने कहा विमानन के क्षेत्र में देश में विभिन्न योजनाएं बनाई जा रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद विमानतल सबसे सुन्दर और सर्वसुविधायुक्त विमानतलों में एक है. यहां का रनवे का विस्तार भी किया जा रहा है. इस समय यहां की सवारी क्षमता करीब 16 लाख है वह वर्ष में 30 से 35 लाख हो जाने की संभावना है. इस स्थिति में नए टर्मिनल बनाने की भी योजना है.