रायपुर। हर साल मनाए जाने वाले राज्योत्सव में इस बार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों ही शामिल हो सकते हैं. राज्योत्सव के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और समापन समारोह के मुख्य अतिथि के लिए उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू राज्योत्सव में शरीक हो सकते हैं. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह अपने दिल्ली दौरे के दौरान दोनों को ही आमंत्रित करेंगे.
दिल्ली दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि उप राष्ट्रपति के लिए निर्वाचित वैंकेया नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. साथ ही राष्ट्रपति से भी मिलने का वक्त लिया है. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार रामनाथ कोविंद से मिलेंगे. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी मौजूद होंगे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिल्ली में प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कटाक्ष किया है. सीएम ने कहा कि कांग्रेसी विधानसभा में तो बोलते नहीं हैं, बाहर जा कर क्या बोलेंगे, उन्हें यहां बोलना चाहिए था. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेसियों को राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए समय नहीं मिलने पर कहा कि कांग्रेस का तो पता नहीं लेकिन मैं ने पहले से समय ले रखा था.