प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. कबीरधाम जिले में सप्ताह भर से किसानों का प्रदर्शन चल रहा है. इस आंदोलन का समर्थन करने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मंगलवार को रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम बिरकोना व कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे किसानों के पहुंचे. डॉ रमन सिंह शाम करीब 7 बजे बिरकोना पहुंचे. यहां किसानों को संबोधित कर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा तथा किसानों का धान नहीं खरीदने पर भड़ास निकाली. बिरकोना के बाद रमन सिंह कवर्धा पहुंचे, जहां कलेक्टर कार्यालय के सामने सप्ताह भर से धरने पर बैठे किसानों से चर्चा की.
इस दौरान किसानों ने फाग गीत की थीम पर धान खरीदी नहीं होने की पीड़ा को पूर्व मुख्यमंत्री को सुनाए. जिसके बाद सभा को संबोधित करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा में किसानों के धान खरीदी की मांग को उठाये थे, लेकिन भूपेश सरकार ने धान खरीदने से मना कर दिये.
उन्होंने कहा कि जिले के विधायक व कैबिनेट मंत्री भी प्रदेश के कद्दावर नेता है, लेकिन वह भी धरने पर बैठे किसानों को कोचिया बता रहे हैं. जबकि जिले के 12 हजार से अधिक किसानों का टोकन खुद उनके ही अधिकारियों ने काटा है. अभी समितियों में 9 लाख क्विंटल से अधिक धान रखा हुआ है, अब इसको खरीदने से मना कर रहे हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर सरकार धान नहीं लेती है तो होली पर्व पर सरकार के विरोध वाले फाग गीत गांव-गांव में बजेगा.