पुसापाल, कोंडागांव. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज लोकसुराज अभियान के तहत नक्सल प्रभावित कोंडागॉंव जिले के माकड़ी विकासखंड के ग्राम पूसापाल पहुंचे. बरगद के पेड़ के नीचे उन्होंने चौपाल लगाई. इस दौरान पीपल के नीचे बैठक सीएम ने लोकसुराज में लोगों के समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली.

रमन सिंह के कोंडागांव के ग्राम भूमका में आने की सूचना थी लेकिन आज मुख्यमंत्री वहां न जाकर फरसपाल विकासखंड के ही दूसरे गांव पुसापाल में उतरे. ग्रामीणों को सुबह 8 बजे तक इसकी जानकारी नही थी. ग्रामीणों ने अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर गदगद हो गए.

मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे घासीराम नेताम के घर गए. घासी राम ने अपने एक एकड़ की बाड़ी में मक्के की फसल उगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को मक्का भूनकर खाने के लिए दिया. घासीराम ने बताया कि उन्हें सरकार से दो साल पहले पम्प मिला है जिससे वह सिचाई करता है. एक एकड़ में लगभग 15 से 20 बोरा मक्का हो जाता है. जिसे वह बाजार में बेचता है. मक्का के साथ ही वह बाड़ी में टमाटर, बैंगन और धनिया भी लगाया है. मुख्यमंत्री घासीराम नेताम की बाड़ी देखने के बाद उनके घर भी गए. घासीराम की पत्नी सुशीला से उज्ज्वला की जानकारी ली. घासीराम की बेटियां मंजू और मनीषा ने मुख़्यमंत्री को कागज पर ग्रीटिंग बनाकर भेट किया.

मुख्यमंत्री ने घासीराम की मेहनत की तारीफ की और कहा कि सरकार ने मक्का का समर्थन मूल्य घोषित किया है. समर्थन मूल्य से कम में मक्का नही बेचना. मुख्यमंत्री ने पास ही में भूमि समतलीकरण के काम को भी देखा. यहां राय सिंह नेताम को 2 एकड़ पर वनाधिकार पट्टा मिला है और इसी भूमि के समतलीकरण के लिये 39 हज़ार रुपये स्वीकृत किया गया है. रायसिंह का परिवार तेंदूपत्ता भी तोड़ता है. मुख्यमंत्री के पूछने पर रायसिंह की पत्नी ने बताया कि उन्हें बोनस तो मिल गया है लेकिन उसे चरण पादुका नही मिली है. मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि वितरण आज होना था. मुख्यमंत्री ने एक चप्पल मंगाकर खेत मे ही राजवंती नेताम को दिया.

बच्चों से हाथ मिलाते, महिला को चरण पादुका भेंट करते रमन सिंह का वीडियो देखिए

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5NA3XS7lzUY[/embedyt]

देखिए मुख्यमंत्री की चौपाल का वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kUuSa3dW89Q[/embedyt]

 

यहां चौपाल लगाकर मुख्यमंत्री ने निम्नलिखित घोषणाएं कीं

1- पुसापाल में महिला मंगल भवन निर्माण के लिए 5 लाख स्वीकृत
2- भूमि समतलीकरण के लिए 15 हितग्राहियो को स्वीकृति।
3-पुसापाल और आश्रित ग्राम कोटवेल में cc रोड निर्माण के लिये 5-5 लाख स्वीकृत
4- एक हितग्रही को मुर्गी शेड निर्माण स्वीकृत
5- गांव के राशन दुकान में भी निरीक्षण किया। इस दुकान को गांव की महिला स्व सहायता समूह चलाती है। उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने मिट्टीतेल टैंक की स्वीकृति मौके पर दी।
8- मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया.