रायपुर. त्रिपुरा विधानसभा में बीजेपी की अभूतपूर्व जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है. रमन सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि ये सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं है बल्कि मरणासन्न और अराजकतावादी वाम विचारधारा पर बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी ताकतों की जीत है.
गौरतलब है कि त्रिपुरा में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिलती दिख रही है. यहां वोे दो-तिहाई बहुमत से जीतती दिख रही है. त्रिपुरा 25 साल से वामदलों का अभेद किला रहा है. यहां वो 20 सीटों पर सिमटती दिख रही है. माणिक सरकार यहां 15 साल से मुख्यमंत्री थे. त्रिपुरा पहला राज्य है जहां बीजेपी ने वामदल को सीधी पटखनी दी है. इससे पहले जिन राज्यों में लेफ्ट रही है वहां बीजेपी उनसे कभी नहीं जीत पाई थी. लिहाज़ा बीजेपी इसे बड़ी जीत मान रही है.
Victory of @BJP4Tripura in #TripuraElections2018 is not just an election victory but the victory of nationalist forces led by @BJP4India over anachronistic and moribund left ideology. Many congratulations to PM @narendramodi ji, @AmitShah ji & our indefatigable party workers.
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 3, 2018
रमन सिंह के इस ट्वीट पर