रायपुर. फोन टेपिंग मामले में फंसे आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर सोमवार को ईओडब्ल्यू में बयान देने पहुंची. इस दौरान उन्होंने ईओडब्ल्यू की कार्यशैली को लेकर गंभीर आरोप लगाए. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एक महिला यदि कोई आरोप लगा रही है तो इसे संज्ञान में लेनी चाहिए. ये गंभीर बात है.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट से राहत से मिलने के बाद आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर सोमवार को ईओडब्ल्यू कार्यालय नोटिस का जवाब देने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि EOW क्राइम ब्रांच की तरह काम कर रही है. मेरे खिलाफ साजिशन कार्रवाई की जा रही है. जबरन मेरे घर को सील कर परिवारवालों को परेशान किया जा रहा है. मेरे लोगों पर मारपीट कर दवाब बनाया जा रहा है. मुझसे अभी तक कोई पूछताछ नहीं हुई है. मेरा बयान भी अभी दर्ज नहीं हुआ है.
रेखा नायर ने कहा कि मेरा बयान अभी दर्ज नहीं हुआ है मैंने यहां आवेदन दे दिया है. मेरा घर सील कर दिया था उसे खुलाने का प्रोसेस शुरू करना है. आप अधिकारियों से पूछिए क्या बात हुई है. मुझ पर लगाये गए सारे आरोप झूठे हैं. धरपकड़ कार्रवाई की जा रही थी इसलिए मुझे भी अरेस्ट होने का डर था इसलिए सामने नही आ रही थी. आप लोग पत्रकार हैं, पता कर लीजिए कि किसके इशारों पर ये कार्रवाई हो रही है. मैं जांच में सहयोग करूंगी.