रायपुर. मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने आज अपने साल 2017 के स्वर्णिम पलों को प्रदेश की जनता के साथ साझा किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. जिसमें रमन सिंह की कुछ तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों में रमन सिंह समाज के हर तबके और वर्ग के लोगों के साथ संवाद करते नजर आ रहे हैं. मजदूर, युवा, छात्र और स्कूली बच्चियों के साथ रमन बेहद प्रसन्न भाव में दिख रहे हैं. उनके चहरे की मुस्कान साफ बता रही है कि यह साल वाकई में उनके लिए बेहतरीन रहा.
रमन सिंह ने ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट किया है और इस पोस्ट के साथ रमन सिंह ने लिखा है कि—
‘आपकी खुशियों में शामिल होकर मिलने वाली खुशियां अनमोल हैं. वर्ष 2017 में मैंने ऐसे ही कुछ पल आपके बीच बिताए. इन स्वर्णिम पलों की कुछ तस्वीरें मैं आपसे शेयर कर रहा हूँ’.
आपकी खुशियों में शामिल होकर मिलने वाली खुशियाँ अनमोल हैं। वर्ष 2017 में मैंने ऐसे ही कुछ पल आपके बीच बिताए। इन स्वर्णिम पलों की कुछ तस्वीरें मैं आपसे शेयर कर रहा हूँ, ज़रूर देखिए। #Chhattisgarh2017 pic.twitter.com/ZA2Fm6ikYU
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 31, 2017