रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिस्टलरों पर कार्रवाई वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दाऊ भूपेश बघेल सरकार आपकी और आरोप भी आप ही लगा रहे हो. जांच क्यों नहीं करते? कहीं आपको यह डर तो नहीं सता रहा कि जांच हुई तो सच सामने आ जाएगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा था कि यदि शराब फैक्ट्री से शराब की पेटी निकली तो सबसे पहले डिस्टलरों पर कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. रमन सिंह की सरकार में शराब को लेकर पॉलिसी बनाई. कॉर्पोरेशन के माध्यम से शराब बिक्री का प्रावधान किया गया. इन लोगों से रमन सिंह का क्या संबंध है. सिर्फ 3 डिस्टलरों से रमन सिंह का क्या संबंध है, क्यों दूसरे डिस्टलरों को मौका नहीं दिया गया. डिस्टलरों को नोटिस जारी किया गया है. राजस्व में कमी आई है तो कार्रवाई भी होगी और वसूली भी की जाएगी.

मुख्यमंत्री के आरोप पर डॉ. रमन सिंह ने आज ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सवाल किया है कि आखिर डिस्टलरों और 21 अधिकारियों पर अभी तक एफआईआर क्यों नही हुआ? आखिर कौन सा संबंध बीच में आ रहा है? सरकार आपकी, पुलिस आपकी, आरोप भी आप ही लगा रहे हैं. आखिर जांच क्यों नही करते? विपक्ष की भूमिका अभी से निभा रहे, 4 महीने बाद तो निभानी ही है.