नितिन नामदेव, रायपुर। भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को कांग्रेस की चिंता करना चाहिए. विधायक चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं. सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है. इसे भी पढ़ें : काम में लापरवाही, अफसरों पर भी गिर सकती है गाज : शिक्षकों के निलंबन के बाद कलेक्टर ने BEO और BRC को जारी किया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांग जवाब
बीजेपी के पास 15 साल के विकास के काम और मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों के अलावा इतनी सारी बातें हैं. भूपेश के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में जनता समझ गई हैं कि घोटाले की सरकार है. ताजा रिपोर्ट आ रहा है, उसमें आंकड़े भी आने लगे हैं. केंद्र के वरिष्ठ नेताओं को कितनी राशि दी गई. सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा सबूत क्या हो सकता है. एक-एक आंकड़े जनता के सामने आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : CG में दवाओं की कालाबाजारी पर कार्रवाई : टीम ने 4 स्थानों से जब्त की 10 करोड़ की दवाइयां, आयुर्वेदिक दवा के नाम पर बेच रहे थे एलोपैथिक
क्वांटिफाइबल डाटा पर मौन है कांग्रेस
आरक्षण को लेकर कहा पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आरक्षण के लिए मुख्य मुद्दे चयनित हुए हैं, और जिन मुद्दों पर महामहिम ने जानकारी मांगी है, वह आज तक नहीं दी गई है. जब तक जानकारी नहीं उपलब्ध होती, गवर्नर उस पर हस्ताक्षर कैसे कर सकती हैं. पहले क्लियर होना चाहिए. क्वांटिफाइबल डाटा पर आज भी कांग्रेस मौन है.
इसे भी पढ़ें : सराफा बाजार हुआ गुलजार, 60 हजार के स्तर को छुआ सोना, चांदी को भी लग गए पंख…
2023 में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार
भाजपा की बैठकों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारी सतत् प्रक्रिया है. पूरे प्रदेश में बैठक चल रही है, और एक-एक विधानसभा को फोकस कर रहे हैं. विधानसभा मुद्दे को लेकर व्यापक रूपरेखा तैयार की जा रही है. कांग्रेस को बीजेपी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. भाजपा अपनी कार्ययोजना के साथ काम कर रही है, और सफलता मिलेगा. 2023 में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस की बेचैनी इसलिए बढ़ती जा रही कि बीजेपी सशक्त और मजबूत होती जा रही है. उन्हें खतरा साफ दिख रहा है.
जो ज्यादा पैसा दे रहा उसे पोस्टिंग दे रहे
डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि इस पर पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है. ना केवल प्रधानमंत्री को, बल्कि वित्त मंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं. वहीं पुलिस विभाग में ट्रांसफर पर कहा कि ताश की पत्तों की तरह फेटने वाले लोग हैं. जो सबसे ज्यादा पैसा वसूल कर दिया है, उसे पोस्टिंग दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस की लीडरशिप डेवलपमेंट मीटिंग को लेकर कहा कि कांग्रेस कुछ भी करें फर्क नहीं पड़ेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक