रायपुर. शिक्षाकर्मियों को आज बड़ी सौगात मिल सकती है. रमन कैबिनेट की बैठक में संविलियन के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के संकेत हैं. पिछले दिनों अंबिकापुर की विकास यात्रा के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने शिक्षाकर्मियों का संविलियन किए जाने का ऐलान किया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगली कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी जाएगी.
बताते हैं कि शिक्षाकर्मियो के संविलियन का मसौदा तैयार कर लिया गया है. इस मसौदे को आज कैबिनेट की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा. चर्चा है कि आठ साल की सेवा अवधि पूरी करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन किए जाने का प्रस्ताव हाईपावर कमेटी ने तैयार किया है. इसके अलावा क्रमोन्नति के साथ-साथ वेतन विसंगति दूर किए जाने का भी प्रस्ताव है.
मंत्रालय में शाम पांच बजे होने वाली बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. हाईपावर कमेटी की फाइंडिंग और निष्कर्ष को कैबिनेट में रखा जाएगा. इसके बाद ही संविलियन के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी. नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद आज रायपुर लौटे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने इस बात के संकेत दिए हैं कि संविलियन पर फैसला आज ही ले लिया जाएगा.
संविलियन के फैसले के साथ-साथ सरकार शिक्षाकर्मियों के लिए क्रमोन्नति का प्रावधान, प्राचार्य और प्रधान पाठक बनाने की नीति, तबादला नीति और अनुकंपा नियुक्ति पर भी फैसला ले सकती है. बता दें कि संविलियन की घोषणा के बाद से ही शिक्षाकर्मियों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है. शिक्षाकर्मी वर्ग तीन के शिक्षकों ने समानुपातिक वेतन देने की मांग को लेकर रविवार को बैठक की गई थी. शिक्षाकर्मी 8 वर्ष बंधनमुक्त और क्रमोन्नत के साथ समानुपातिक वेतन की मांग कर रहे थे. प्रदेश में वर्ग 3 की संख्या 1 लाख 20 हजार से ज्यादा है. ये शिक्षक चाहते हैं कि इस संविलियन में इस वर्ग को भी ध्यान में रखकर मुहर लगाई जाए.