रायपुर. छत्तीसगढ़ में हंग विधानसभा की कोई संभावना नहीं है, 48 घंटे बाद स्थिति साफ हो जाएगी. मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि भाजपा की सरकार बन रही है. किसी के सहयोग समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह बात मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जैनम मानस समिति के कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कही.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के विधायकों को कर्नाटक ले जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा के विधायक चट्टान की तरह रहेंगे, बाहर भेजने का कोई विषय नहीं है. वहीं पीसीसी अध्यक्ष के वोटिंग के दिन सीएम हाउस में कांग्रेसियों के नजर रखने के बयान पर कहा कि सीएम आवास में नजर रखने से क्या होगा. सब की निगाह वोटिंग पर होगी. ये छोटी सोच वाले हैं. छोटी सोच वाले कोई बड़ा काम नहीं कर सकते. इन्हें आयोग में भरोसा नहीं, छत्तीसगढ़ की जनता पर भरोसा नहीं है.

एक्जिट पोल पर नहीं जनता के पोल पर भरोसा

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि सभी चैनल का एग्जिट पोल अलग-अलग है. लोग अपने हिसाब के चैनल देख कर खुश हो रहै हैं. प्रदेश में हम  50 से 60 सीट जीतेंगे. कांग्रेस को जनता पर भरोसा नहीं. एग्जिट पोल सभी को खुश कर रहा है, लेकिन हमें एग्जिट पोल पर नहीं जनता के पोल पर भरोसा है.