रायपुर. दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इंटर स्टेट जॉइंट ऑपरेशन की जरूरत है. यहां सर्चिंग ऑपरेशन तेज होंगे तभी नक्सली पीछे हटेंगे.

रमन सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री बार-बार दावा करते हैं कि नक्सलियों पर पूरा नियंत्रण है, लेकिन लगातार ऐसी घटनाएं घट रही. आज जवान शहीद हुए, कुछ दिन पहले 4-5 बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की थी. ब्लास्ट का पूर्वानुमान लगाना कठिन है. कोई अनुमान नहीं लगा सकता कि आईईडी कहां लगी है इसलिए सर्चिंग ऑपरेशन तेज किया जाना चाहिए, ये ध्यान देने वाली बात है.

पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन ने चुनावी दौरे को लेकर कहा, चुनाव नजदीक है. सुरक्षा और सुरक्षा की चिंता जिनको करना है वह करेंगे.