रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 78 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, बाकी बचे 12 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा एक से दो दिन में कर दिए जाएंगे. एकात्म परिसर में आलाकमान के नेताओं की बैठक में इस पर सहमति बनाई जा रही है. ये बाते मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कही है.
बता दें कि चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद बड़े नेताओं की आपसी खींचतान और जातिगत समीकरण के कारण भाजपा में 12 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. दूसरे चरण की वोटिंग के लिए नामांकन के तीन दिन गुजर गए हैं. नामांकन 2 नवंबर तक भरे जा सकते है. कुछ सीटें गुटबाजी तो कुछ एक-दूसरे के समीकरणों को देखने के लिए रोकी गईं हैं. इस फेर में उन प्रत्याशियों को प्रचार के लिए काफी कम वक्त मिलेगा, जिनके नाम नामांकन के अंतिम दिनों में घोषित होगी.
भाजपा 78 सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने के बाद कई सीटों पर विरोध-प्रदर्शन की स्थिति बनी हुई है. अब ज्यादाकर जगह प्रदर्शन थम गया है, लेकिन अंतर्कलह जारी है.
इन 12 सीटों पर फंसा पेच
वैशालीनगर, बालोद, गुंडरदेही, जैजैपुर, कोटा, रामानुजगंज, प्रेमनगर, रायपुर उत्तर, महासमुंद, सराइपाली, बसना, बलौदाबाजार पर पेच फंसा हुआ है.