रायपुर। कोविड-19 की वजह से विश्वव्यापी लॉकडाउन के दौरान रूस में फंसे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छत्तीसगढ़ छात्रों की वापसी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी से चर्चा की. मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री के आग्रह पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डॉ. रमन सिंह ने गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी से चर्चा में छात्रों की वापसी के साथ उनकी दिल्ली से रायपुर की यात्रा को भी सुगम बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि आने वाले सभी विद्यार्थियों को रायपुर में ही राज्य शासन द्वारा चिन्हित क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया जाए.

किशन रेड्डी से चर्चा के बाद रमन सिंह ने केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से भी इस विषय पर चर्चा की और आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा. मेडिकल छात्र-छात्राओं को रूस से लाने की जानकारी पालक संघ की ओर से राजेश अग्रवाल ने दी.