रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार पर पूर्व सीएम रमन सिंह फिर हमला बोला है. इस बार रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर सरप्लस मनी को लेकर सियासी अटैक किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है? इस पर सीएम भूपेश बघेल ने भी करारा पलटवार किया है.

रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है? शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए.

3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति. @bhupeshbaghel जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है.

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी तीखा पलटवार किया है. उन्होंने लिखा कि चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं ?

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus