नई दिल्ली. 16 दिसंबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी है. उसके बाद कांग्रेस की नई टीम सामने आएगी. अनुभव के साथ युवा टीम. छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि मोतीलाल वोरा की जगह किसी और को कोषाध्यक्ष बनाया जाएगा. हालांकि इस बारे में जब लल्लूराम डॉट कॉम ने उनसे बात की तो उन्होंने इस पर कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया. ना ही उन्होंने इसका खंडन किया ना ही इसका समर्थन.

मोतीलाल वोरा से जब हमने ये सवाल पूछा तो तो उन्होंने कहा कि ये ख़बर आपको मिली कहां से. हमने जब चर्चाओं का हवाला दिया तो उन्होंने कहा कि चर्चाएं होने दो. इस पर जब हमने कहा कि क्या ये ख़बर गलत है, आप इसका खंडन कर रहे हैं. तो इस पर मोतीलाल वोरा ने कहा कि वे खंडन क्यों करें. इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया.

चर्चाओं के मुताबिक बताया जा रहा है कि आलाकमान को वोरा ने कह दिया है कि वे बढ़ती उम्र के मद्देनज़र कोष संभालने में समर्थ नहीं हैं. लल्लूराम डॉट कॉम को मिली जानकारी के अनुसार वे अमूमन एआईसीसी में पहले की तरह नहीं बैठ रहे हैं. हालांकि मोतीलाल वोरा पार्टी के सबसे विश्ववसीय सिपेहसालार हैं. जब राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया था तो वहां अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा ही उनके साथ थे.

बहरहाल, इस चर्चा के ज़रिए कांग्रेसी इस उधेड़बुन और आकलन करने में लगे हुए हैं कि अगर मोतीलाल वोरा कांग्रेस के केंद्र से हट गए तो उनकी जगह कौन लेगा. मोतीलाल वोरा की जगह छत्तीसगढ़ कोटे से कौन जाएगा. इन चर्चाओं के बीच सच क्या है ये फिलहाल पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता.