कोरबा में आयोजित बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को खराब मौसम की वजह से ट्रेन से रायपुर लौटना पड़ा. दरअसल मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह बैठक खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना होने वाले थे, लेकिन कोरबा में सुबह से हो रही बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, लिहाजा आनन फानन में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्रेन से रायपुर लौटना बेहतर समझा मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह लिंक एक्सप्रेस से शाम 4:00 बजे कोरबा से रवाना होकर करीब 7:40 बजे रायपुर पहुंचे ट्रेन में उनके साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडे समेत बीजेपी के कई बड़े आला नेता आला नेताओं ने सफर किया. सफर के दौरान भी संगठन के तमाम दिग्गज नेताओं के बीच बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में लिए गए फैसले पर चर्चा होती रही साथ ही साथ इसके अलावा दूसरे तमाम मुद्दों पर भी नेताओं के बीच चर्चा हुई. ऐसे कम ही मौके देखने को मिलते हैं. जब संगठन के दिग्गज नेता एक साथ बैठकर ट्रेन में लंबा सफर करें. इससे पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह उस वक्त ट्रेन से रायपुर लौटे थे, जब हुद-हुद तूफान का कहर बरपा था, मौसम में आई खराबी के बाद डॉक्टर रमन सिंह को नागपुर के रास्ते रायपुर ट्रेन से लौटना पड़ा था.