रायपुर। स्वामी विवेकानंद जयंती को पूरे देश में युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की रैली का वीडियो शेयर करते हुए बेरोजगारों के साथ-साथ किसानों से किए गए वायदों की याद दिलाई है.

दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश में जमकर प्रचार करते हुए किसानों के साथ-साथ युवाओं को भी केंद्र में रखा था. इसमें बेरोजगारों युवाओं को नौकरी देने की बात मुख्य थी, जिसके लिए शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की बात शामिल थी. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोले जाने की बात कही थी. सरकार गठन के दो साल बाद प्रदेश में जैसे हालात हैं, उसी को ओर ध्यान दिलाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर राहुल गांधी का चुनावी भाषण शेयर किया है.

रमन सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में प्रदेश के किसानों का मुद्दा उठाते हुए लिखा है कि कांग्रेस सरकार में किसान जितना परेशान है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. किसानों से दाना-दाना खरीदने के साथ 2500 रुपए एमएसपी देने की वायदे को पूरा नहीं करने की बात कहते हुए षड़यंत्र कर बिचौलियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है.