दोपहर का वक्त था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिरकट्टी आश्रम से राजिम हेलीकॉप्टर से पहुंच गए थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री तक यह ख़बर आई कि केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से एक हेलीकॉप्टर की मांग की गई है. सीएम ने तत्काल अपनी हेलीकॉप्टर कोरबा भेजने की अनुमति दी. तभी यह भी ख़बर आई कि डॉ. रमन सिंह भी कोरबा जाना चाहते हैं. बस फिर क्या था सीएम ने सहर्ष इस पर भी हां कह दिया.
दरअसल, पूरा माजरा ये था कि, अमित शाह को एक हेलीकॉप्टर की जरुरत पड़ी. क्योंकि उनके एक हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. ये खबर जब राजिम दौरे पर गए सीएम भूपेश तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल हेलीकॉप्टर को राजिम से रवाना करने का निर्देश दिया. इसी बीच सीएम को ये खबर मिली कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी हेलीकॉप्टर की जरुरत है, तो सीएम भूपेश इसके लिए भी तैयार हो गए और उन्होंने फौरन हेलीकॉप्टर रवाना करने को कहा. जबकि वे खुद राजिम से सड़क मार्ग से रायपुर पहुंचे.
इसके बाद हेलीकॉप्टर ने राजिम से पहले रायपुर के लिए उड़ान भरी, फिर रमन सिंह को लेकर कोरबा पहुंची. इसके बाद डॉ. रमन सिंह इसी हेलीकॉप्टर से रायपुर वापस भी आए.
बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह को पहले रायपुर आना था. यहां से वे कोरबा जाते और उनके साथ ही रमन सिंह भी जाते. लेकिन कार्यक्रम में कुछ बदलाव के चलते अमित शाह झारखंड से सीधे कोरबा पहुंच गए, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक