रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के लिए रुस से जन्मदिन पर बधाई का पैगाम आया है. ये पैगाम एक वीडियो के माध्यम से आया है. जिसमें रुस और इज़राइल के छात्र-छात्राओं ने रमन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है.
दरअसल रुस में यूथ और स्टूडेंट का वर्ल्ड फेस्टिवल चल रहा है. इस आयोजन में शामिल यूथ आपस में अपने-अपने देशों के विकास पर अपने आईडिया और सोच को साझा कर रहे हैं.
इस आयोजन में राजनांदगांव के सुयश पांडेय भी शामिल हैं. हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सुयश ने छत्तीसगढ़ के विकास की बातें साझा की. सुयश के ज़रिए जब दूसरे देशों के छात्र-छात्राओं को जब पता चला कि छत्तीसगढ़ जिस मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में विकास कर रहा है,उनका आज जन्मदिन है तो वे डॉक्टर रमन सिंह को एक वीडियो के माध्यम से बर्थडे विश करना नहीं भूले.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Zjv6Nq-EEm8[/embedyt]