शिवम मिश्रा, रायपुर। बस्तर में नक्सलियों द्वारा भाजपा नेताओं की हत्या मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार और भूपेश बघेल अपना पल्ला झाड़ने के लिए आज एनआईए जांच की बात कर रहे हैं.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एक बार फिर मुख्यमंत्री का दोहरा चरित्र सामने आया है. भाजपा के 4 नेताओं की निर्मम हत्या हो रही है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है, बल्कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा वापस ली जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं ने हमले का संकेत भी प्रशासन को दिया था. यहां तक की वो अपनी जान का खतरा बताकर पत्र लिखते है. इसके बाद भी पुलिस सुरक्षा नहीं दे पाई. अब डीजीपी एनआईए को पत्र लिख रहे हैं.

रमन सिंह ने कहा कि झीरम घाटी घटना के समय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. उस दौरान NIA जांच तय हुई थी. आज अचानक मुख्यमंत्री के मन में NIA के प्रति मोह जागृत हो गया है.

कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रदेश में कांग्रेस के राज में लूट और फुट दिख रहा है. इसका प्रमाण हर दिन सामने आ रहा है. राहुल गांधी की यात्रा छत्तीसगढ़ नहीं आई, इसलिए यहां अधिवेशन हो रहा है. मुख्यमंत्री अपने आप को एकमात्र नेता साबित करने में लगे हैं. मोहन मरकाम जैसे नेता की फोटो पोस्टर से गायब है.

आदिवासी नेताओं का सम्मान नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आदिवासी नेताओं का सम्मान कांग्रेस नहीं कर रही है. मोहन मरकाम का फोटो बाद में चिपकाया गया है. उनकी स्थिति इस बात को इंगित कर रहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ही अस्तित्व है. इस प्रदेश में टीएस सिंहदेव और मोहन मरकाम जैसे नेताओं की इज्जत नहीं है. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठने से पहले छोटी-छोटी बातों पर बयानबाजी करते हैं.

GST क्षतिपूर्ति पर कहा कि राज्य का शेयर जो होता है. वह फिक्स होता है. इसमें नुकसान या फायदा वाली कोई बात नहीं है. ज्यादा कलेक्शन करेंगे तो ज्यादा शेयर मिलेगा. और कम कलेक्शन पर कम शेयर मिलता है.

प्रधानमंत्री आवास मामले को लेकर रमन सिंह ने कहा 16 लाख आवास छीने गए हैं. ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़ी गई है. मकान छीनकर मुख्यमंत्री ने अपराध किया है. जिसे प्रदेश की जनता देख रही है. इस चुनाव में इसका परिणाम भी देखने को मिल जाएगा. चार माह से निराश्रित पेंशन बंद है. सभी संगठन आंदोलन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की सड़कें गड्ढे में परिवर्तित हो गयी है.

सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे मुख्यमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास के आंकड़े भारत सरकार से स्वीकृति आती है, उससे मिलता है. हमारे 2- 2 मंत्रियों ने 2011 के जनसंख्या के आधार पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. दिल्ली से पैसे आने के बाद भी उपयोग नही किया गया. आवास की संख्या 16 लाख है. लेकिन उस आंकड़े के जाल में पड़ने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री को साफ कर देना चाहिए कि जनता को आवास मिलेगा या नही! या मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांग ले.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक