बिलासपुर- बिलासपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बेलतरा में आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. साथ ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से एक बार केंद्र में सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जुट जाने की बात कही. रमन सिंह ने केंद्र सरकार के 5 साल और राज्य सरकार के पिछले 15 साल के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने प्रेरित किया.

इस मौके पर उनके साथ बिलासपुर से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अरुण साव,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी उपस्थित थे.

डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को चौपट कर दिया है. आये दिन प्रदेश में लूट और हत्याएं की घटनाएं बढ़ रही हैं और शांति का टापू छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनता जा रहा है. इस चुनाव में एक तरफ मोदी जी है तो दूसरी तरफ स्वार्थी नेताओं का ठगबंधन है.

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल प्रदेश के युवाओं को 18वीं सदी की ओर ले जा रहे हैं, वे उन्हें गोबर के कंडे बनाने की ट्रेनिंग देने वाले हैं, हमारी सरकार ने प्रदेश के 4 लाख युवाओं का स्किल डेवलप किया था, ताकि वो भविष्य की आशा एवं आकांक्षाओं के अनुरूप तैयार हो सके.

एक तरफ हमारा देश अंतरिक्ष के अंदर महाशक्ति के रूप में सामने आ रहा है और दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं को घुरवा में बदलना चाहती है.

आज पूरे प्रदेश में लोगों को पेंशन का पैसा नहीं मिल पा रहा है और न ही विधायकों को वेतन मिल पा रहा है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो कर्मचारियों को पगार भी नहीं मिलेगी. देश की जनता भली भांति जानती है कि देश को इस वक़्त सुरक्षित नेतृत्व सिर्फ मोदी ही दे सकते हैं.

26/11 के वक़्त कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने हमले की सिर्फ निंदा की लेकिन आतंकियों पर कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की लेकिन मोदी के कार्यकाल में चाहे उरी का हमला हो या पुलवामा का, दोनों बार आतंकियों को और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया, जिससे हमारे जवानों का और देश का गौरव बढ़ा है और पूरे विश्व मे एक संदेश गया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा.

आज भारत की तरफ कोई आंख उठाने से पहले सोचता है, क्योंकि ये नया भारत है, ये सशक्त है, ये मज़बूत है और तेजी से प्रगति पर अग्रसर है. भाजपा की केंद्र सरकार को कोई भी वैश्विक दबाव,राजनीतिक दबाव देशहित के फैसले लेने से नहीं रोक सकता.