रायपुर. कांग्रेस व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन बताते हुए चुनाव आय़ोग से शिकायत की है. जिस पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी ने जो कहा है हम भी कह रहे हैं. देश की सेना ने पराक्रम दिखाया है हम सौ बार कहेंगे. सेना का शौर्य गान करेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि 6 अप्रैल को बालोद में चुनावी सभा थी. मोदी ने अपने भाषण में एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और सेना का जिक्र किया था. जिसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल और भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस ने वकायदा इसका चुनाव आयोग को मोदी के भाषण की सीडी भी सौंपी है.

कांग्रेस का कहना था कि मोदी ने भाषण यह भी कहा है कि भाजपा सेना को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं और कांग्रेस सेना को कमजोर करने के लिए चुनाव लड़ रही है. उनका यह कथन ना केवल अप्रासंगिक था बल्कि सेना का नाम लेकर चुनावी फायदा उठाने की कोशिश भी थी.

PM मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में पहली शिकायत, भूपेश बघेल ने आयोग को सौंपी भाषण की सीडी