रायपुर. पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू आज इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनने इस्लामाबाद में थे. इस जश्न में शामिल होने इमरान खान ने खुद उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दिया था. सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा पर बयान देते हुए सीएम रमन सिंह ने कहा कि नवजोत जी की ये अपनी सोच हो सकती है. लेकिन ऐसे दुख के माहौल में जहाँ पूरा देश गम में डूबा है.हम सभी अटल जी को याद कर रहे है. केरल बाढ़ की चपेट में है.ऐसा उन्हें नहीं करना चाहिए..बाकी ये उनकी सोच मैं टिपण्णी नहीं करना चाहता.ये संवेदना का विषय है राजनीति करने का नहीं. मेरा दिल नहीं कहेगा कि मैं ऐसे गम के महौल में किसी उत्सव में शमिल होने पाकिस्तान जाऊ.

विवादों में घिर चुकी है सिद्धू की पाक यात्रा

इससे पहले इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने को लेकर मीडिया में सिद्धू को लेकर पहले ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. भारत के पंजाब राज्य के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पहुंचे हैं. इस्लामाबाद में नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने आगे बढ़कर गले लगकर स्वागत किया है.

इतना ही नहीं शपथ ग्रहण समारोह में आए मेहमानों के बैठने की सूची में सिद्धू को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति मसूद खान के बगल में बिठाया गया.