नई दिल्ली- बीजेपी में चल रही टिकट की माथापच्ची के बीच खबर आ रही है कि कई विधायक और नेता दिल्ली में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को ढूंढ रहे हैं, लेकिन सीएम के ठिकाने का उन्हें पता नहीं चल रहा. दरअसल बीजेपी में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है, लिहाजा भीड़ से बचकर किसी गोपनीय जगह पर एक-एक सीट के गुणा भाग में तमाम आला नेता जुटे हैं. छनकर आ रही खबरों के मुताबिक दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, संगठन मंत्री पवन साय समेत कई और नेताओं की बैठक हुई, जिसमें एक-एक सीट के सियासी समीकरणों को देखते हुए मजबूत प्रत्याशी के नाम पर चर्चा की गई. बताते हैं कि पैनल को एक बार फिर नए सिरे से रिफाइन किया गया है. इस पैनल में केवल जीताऊ प्रत्याशियों के नाम रखे गए हैं.
पिछले दिनों रायपुर में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में ज्यादातर सीटों पर पैनल बनाए गए थे. कई सीटें ऐसी थी, जहां तीन-तीन, चार-चार नाम पैनल में शामिल किए गए थे. आला सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखे जाने वाले पैनल में उन्हीं नामों को शामिल किया गया है, जो बीजेपी के मिशन 65 को पूरा करने का आधार बन सकते हैं यानी ऐसे नाम शामिल किए गए हैं, जिनके जीतने की संभावनाएं ज्यादा हैं. बीजेपी के सामने चुनौती सरकार बनाने की है, ऐसे में संगठन उन चेहरों पर दांव नहीं लगाना चाहता, जिन्हें लेकर थोड़ी बहुत भी शिकायतें जमीनी स्तर से आई हो. बताते हैं कि कई सीटों पर जरूर मौजूदा विधायकों को पैनल में रखा गया है, लेकिन टिकट वितरण में अप्रत्याशित चेहरे देखने को मिल सकते हैं.
दिल्ली पहुंचे रमन इस बार छत्तीसगढ़ सदन में नहीं बल्कि एक निजी होटल में रूके हैं. इसकी वजह बताई जा रही है कि टिकट के दावेदारों की भीड़ से बचने के लिए उन्होंने ऐसा किया है. बताते हैं कि कई मौजूदा विधायक और टिकट के दावेदारों ने दिल्ली में डेरा जमा लिया है. दरअसल टिकटार्थियों की भारी भीड़ की वजह से प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में नेताओं पर एक दबाव की स्थिति भी बनती है, लिहाजा इस बार तय किया गया कि बैठक गोपनीय स्थान पर किया जाए. इस निजी होटल में ही संगठन के तमाम आला नेता बैठक कर रहे हैं. इस होटल में ही प्रत्याशियों के अंतिम नाम पर मुहर लगाई जा रही है. यह प्रक्रिया खत्म होने के बाद खबर है कि मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, सौदान सिंह, पवन साय, अनिल जैन आज ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में एक-एक सीटों की मौजूदा स्थिति और वहां प्रत्याशियों के जीत हार केसमीकरणों पर बातचीत होगी. शाह के सुझावों का असर भी प्रत्याशी चैनल में दिखेगा.
शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है. बीजेपी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में ही बीजेपी के संभावित दावेदारों का पैनल रखा जाएगा. चर्चा के बाद औपचारिक मुहर लगाई जाएगी. खबर है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के ठीक बाद 90 सीटों में से ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
बताते हैं कि संगठन नेताओं से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत स्टार प्रचारकों की सूची और दौरों को लेकर भी रायशुमारी होगी. चुनावी प्रचार के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा.