विप्लव गुप्ता पेंड्रा मरवाही- बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम अपने ही एक बयान पर घिर गए. दरअसल उप चुनाव के लिहाज से गोंड़ समाज की बैठक लेने पहुंचे नेताम ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि बीते 15 सालों तक मरवाही का विकास इसलिए नहीं हो सका, क्योंकि यहां उनका विधायक नहीं था. उन्होंने कहा कि मरवाही ने कभी भी बीजेपी उम्मीदवार को विजयी नहीं बनाया. क्या हम इस लायक भी नहीं थे कि हमारा विधायक चुनकर आए.

हालांकि अपने बयान को संभालते हुए नेताम ने आगे कहा कि बीते 15 सालों में छत्तीसगढ़ में जो विकास नजर आ रहा है, यह बीजेपी सरकार की देन है. मीडिया ने उनसे मरवाही में बीजेपी के किए गए कामों का ब्यौरा मांगा, इस पर वह जवाब नहीं दे सके. नेताम ने मरवाही की हालत का ठीकरा तत्कालीन विधायक पर फोड़ते हुए कहा कि- हर विधायक को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है, जो कि यहां के विधायक ने नहीं किया.

ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर कांग्रेसी विधायकों के राजभवन जाने से जुड़े सवाल पर रामविचार नेताम ने कहा कि, एक नागनाथ हैं और एक तरफ सांप नाथ, बीजेपी इसमें बीच में कहां से आ गई. हम रूलिंग में नहीं है. कानून अपना काम करे, हम इंतजार कर रहे हैं.

watch video …

https://youtu.be/_U1-yPysrEo